जयपुर। एयरपोर्ट पर उस समय हड़कंप मच गया जब कोलकाता से आ रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट की लैंडिंग सफल नहीं हो पाई। यह फ्लाइट कोलकाता से शाम 7:25 बजे रवाना हुई थी और रात 9 बजे जयपुर पहुंचने वाली थी, लेकिन यह लगभग 15 मिनट की देरी से पहुंची। लैंडिंग के दौरान खराब मौसम और तेज हवाओं के कारण पायलट को टचडाउन से ठीक पहले दोबारा टेक ऑफ करना पड़ा। विमान करीब 35 मिनट तक एयरपोर्ट के ऊपर चक्कर लगाता रहा, जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई। सभी 60 यात्री सांसें थामे खिड़कियों से बाहर झांकते रहे।
एयर ट्रैफिक कंट्रोल से अनुमति मिलने के बाद पायलट ने दोबारा लैंडिंग का प्रयास किया और रात 9:55 बजे विमान को सुरक्षित उतारा गया। एयरपोर्ट पर लैंडिंग से जुड़ा यह पिछले एक महीने में चौथा मामला है। लगातार सामने आ रही ऐसी घटनाएं यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा रही हैं। हालांकि एयरलाइन ने सभी यात्रियों के सुरक्षित होने की पुष्टि की है और बताया कि पायलट ने एहतियातन यह कदम उठाया था।