जीएसटी परिषद की बैठक में पहुंची केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, राज्यों के सीएम, डिप्टी सीएम ले रहे हैं बैठक में भाग

Kheem Singh Bhati
4 Min Read
जीएसटी परिषद की बैठक में पहुंची केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण: राज्यों के सीएम, डिप्टी सीएम ले रहे हैं बैठक में भाग

जैसलमेर। जैसलमेर में आयोजित होने जा रही 55वीं जीएसटी परिषद की बैठक में शामिल होने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को जैसलमेर पहुंची, जहां राजस्थान सरकार की तरफ से उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने केंद्रीय मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके साथ ही देश के अलग अलग राज्यों के मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, वित्त मंत्री और वित्त सचिव भी जैसलमेर पहुंचे। सभी सुरक्षा घेरे के साथ मेरियट रिजॉर्ट पहुंचे, जहां सभी का स्वागत किया गया।

गौरतलब है कि जैसलमेर में आयोजित होने जा रही 55वीं जीएसटी परिषद कि बैठक 21 दिसंबर, शनिवार को जैसलमेर में आयोजित होने जा रही है। इस बैठक को लेकर लोग आज शुक्रवार को जैसलमेर पहुंचे। आज शुक्रवार को मेरियट होटल में अगले केंद्रीय बजट को लेकर प्री बैठक का आयोजन होगा। इसके बाद शनिवार को जीएसटी परिषद की मुख्य बैठक का आयोजन होगा। इस बैठक को लेकर देश के अलग अलग राज्यों से मंत्री अधिकारी जैसलमेर पहुंच चुके हैं।

जीएसटी परिषद की बैठक मे भाग लेने पहुंची राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी का हुआ स्वागत

जीएसटी परिषद की बैठक मे भाग लेने पहुंची राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी का हुआ स्वागत
जीएसटी परिषद की बैठक मे भाग लेने पहुंची राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी का हुआ स्वागत

जीएसटी काउंसिल की 55वीं बैठक में हिस्सा लेने पहुंची प्रदेश की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी का जैसलमेर एयरपोर्ट पर जिले के अधिकारियों और भाजपा नेताओं द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान जिला कलेक्टर प्रतापसिंह, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, भाजपा नेता विक्रम सिंह नाचना, मनोहरसिंह दामोदरा, सवाई सिंह गोगली, अरुण पुरोहित, हुकमाराम कुमावत आदि उपस्थित रहे।

जीएसटी परिषद की बैठक में भाग लेने के लिए अलग अलग फ्लाइट से जैसलमेर जैसलमेर पहुंचे मंत्री और अधिकारी

जीएसटी परिषद की बैठक में भाग लेने के लिए अलग अलग फ्लाइट से जैसलमेर जैसलमेर पहुंचे मंत्री और अधिकारी
जीएसटी परिषद की बैठक में भाग लेने के लिए अलग अलग फ्लाइट से जैसलमेर जैसलमेर पहुंचे मंत्री और अधिकारी

जैसलमेर सिविल एयरपोर्ट पर शुक्रवार सुबह से ही भारी चहल पहल रही। सुबह से ही विशेष विमान जयपुर, दिल्ली व मुंबई की फ्लाइट से कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री आदि जैसलमेर एयरपोर्ट पहुंचे।

मुख्य रूप से राजस्थान की उप मुख्यमंत्री सीएम दीया कुमारी, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा, ओड़िसा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जैसलमेर पहुंचे।

सिविल एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण की अगुवाई राजस्थान की डीप्टी सीएम दीया कुमारी ने की। इस दौरान एमएलए छोटू सिंह भाटी, कलेक्टर प्रताप सिंह, एसपी सुधीर चौधरी समेत कई अधिकारी व सुरक्षा कर्मी मौजूद रहे।

जैसलमेर शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

जीएसटी परिषद की बैठक के लिए जैसलमेर शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद
जीएसटी परिषद की बैठक के लिए जैसलमेर शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

देश की केंद्रीय वित्त मंत्री और प्रदेशों के जैसलमेर आगमन को लेकर जैसलमेर शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखी गई हैं। जगह जगह चौराहों आदि पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया हैं। कई रास्तों को डायवर्ट किया गया हैं ताकि यातायात व्यवस्था दुरुस्त रहे। हालांकि रास्तों को डायवर्ट करने के कारण जगह जगह आमजन को भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। मगर पुलिस की तत्परता से आमजन की परेशानियों को कम करने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by (@niharikatimes)

देश विदेश की तमाम बड़ी खबरों के लिए निहारिका टाइम्स को फॉलो करें। हमें फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। ताजा खबरों के लिए हमेशा निहारिका टाइम्स पर जाएं।

Share This Article
kheem singh Bhati is a author of niharika times web portal, join me on facebook - https://www.facebook.com/ksbmr