भाजपा सरकार की विदेश नीति पर उठे सवाल, अखिलेश यादव का बयान

Sabal SIngh Bhati
By Sabal SIngh Bhati - Editor

लखनऊ। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एच-1बी वीजा का शुल्क बढ़ाकर एक लाख डॉलर (भारतीय रुपयों में करीब 88 लाख) कर दिया है। ट्रंप के इस फैसले के बाद से आईटी कंपनियों में काम करने वाले भारतीयों के बीच अफरा-तफरी का माहौल है। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि भाजपा शासन में विदेश नीति का आपातकाल आ गया है। यादव ने एक्स पर लिखा कि भाजपा शासन में विदेश नीति का आपातकाल आ गया है।

भाजपा सरकार न टैरिफ से बचा पा रही है और न वीजा फ़ीस से। न पड़ोसी देशों से संबंधों को और न गुटनिरपेक्षता की ऐतिहासिक नीति को। न प्रवासी भारतीयों को हथकड़ी, जंजीर से और न ही सरेआम अपमान से। न विदेश में बसे भारतीयों को हिंसक हमलों से, न आंतकवाद पर किसी देश को साथ ला पा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने विदेश नीति को ताक पर रख दिया है। झूठी निकली हर बतिया, हुआ वीजा लखट किया।

Share This Article