कस्तूरबा गांधी विद्यालय से चार छात्राएं दीवार फांदकर भागीं

Tina Chouhan

लाखेरी। शहर के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में शनिवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब विद्यालय में अध्ययनरत चार बालिकाएं दीवार फांदकर फरार हो गईं। घटना का खुलासा रात करीब आठ बजे हुआ जब नाड़ी भावपुरा मार्ग पर दो बालिकाएं पैदल जाती दिखीं। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी सुभाष शर्मा ने बताया कि गश्त के दौरान सूचना मिलते ही टीम ने तलाशी शुरू की। दो बालिकाएं नाड़ी भावपुरा मार्ग पर और दो शंकरपुरा लाखेरी मार्ग पर मिलीं। सभी को सकुशल विद्यालय लाया गया।

प्रारंभिक पूछताछ में बालिकाओं ने बताया कि उन्हें घर की याद आ रही थी, जिसके चलते विद्यालय से बाहर निकल गईं। इनमें दो सुमेरगंजमंडी क्षेत्र की और दो उतराना क्षेत्र की निवासी हैं। कुछ समय पूर्व भी हो चुकी घटना के बाद अभिभावकों और ग्रामीणों में नाराजगी है। लोगों का कहना है कि विद्यालय प्रशासन को केवल अनुशासन ही नहीं, बल्कि छात्राओं की भावनाओं पर भी ध्यान देना चाहिए। कुछ समय पूर्व भी ऐसी घटना हो चुकी है, बावजूद इसके सुरक्षा व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ।

Share This Article