शिक्षा मंत्रालय ने बैंकिंग और इंश्योरेंस के लिए दो मुफ्त ऑनलाइन पाठ्यक्रम शुरू किए

vikram singh Bhati

स्वयं पोर्टल शिक्षा मंत्रालय की विशेष पहल है। इस पर वर्तमान में बैंकिंग और इंश्योरेंस से संबंधित दो विशेष पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं, जिन्हें छात्र बिना किसी शुल्क के ज्वाइन कर सकते हैं। इसके लिए केवल व्यक्तिगत और शैक्षिक विवरण दर्ज करके पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। प्रोफाइल बनाने के बाद छात्र किसी भी पाठ्यक्रम से आसानी से जुड़ सकते हैं। CEC स्वयं पोर्टल के राष्ट्रीय समन्वयक में से एक है, जिसके साथ मिलकर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय और अन्य कई सरकारी और निजी संस्थान विभिन्न विषयों से संबंधित पाठ्यक्रम प्रदान करते हैं।

बैंकिंग और इंश्योरेंस से संबंधित मुफ्त पाठ्यक्रमों की सूची में “बैंकिंग और इंश्योरेंस” और “फंडामेंटल्स ऑफ़ बैंकिंग और इंश्योरेंस” नाम के दो कोर्स शामिल हैं। दोनों कोर्स की शुरुआत जनवरी में होगी, और तारीखों की घोषणा भी कर दी गई है। हालांकि, एनरोलमेंट की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2026 है। बैंकिंग और इंश्योरेंस पाठ्यक्रम बीके स्कूल ऑफ़ प्रोफेशनल और मैनेजमेंट स्टडीज, गुजरात विश्वविद्यालय द्वारा ऑफर किया जा रहा है। अब तक 384 छात्र इसे ज्वाइन कर चुके हैं। यूजी लेवल के प्रोग्राम को 12वीं पास छात्र आसानी से ज्वाइन कर सकते हैं।

इस पाठ्यक्रम को पूरा करने में 12 सप्ताह का समय लगता है, जिसकी शुरुआत 5 जनवरी 2026 से होगी और समापन 30 अप्रैल 2026 को होगा। इसमें 48 अलग-अलग विषयों के बारे में पढ़ाया जाएगा। फंडामेंटल्स ऑफ़ बैंकिंग और इंश्योरेंस सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय द्वारा ऑफर किया जा रहा है। यह इंग्लिश माध्यम में उपलब्ध है और इसे केवल 10 सप्ताह में पूरा किया जा सकता है। अंडरग्रेजुएट लेवल के इस प्रोग्राम को मैनेजमेंट स्टडीज की श्रेणी में शामिल किया गया है। इसकी शुरुआत 12 जनवरी से होगी और कोर्स 30 अप्रैल 2026 को समाप्त होगा।

इसमें बैंकिंग कानून, वित्तीय प्रणाली, बैंकिंग उत्पाद, भारतीय बैंकिंग प्रणाली समेत विभिन्न विषय शामिल हैं। अब तक 64 छात्रों ने इसे ज्वाइन किया है। ऐसे करें ज्वाइन: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://swayam.gov.in पर जाएं। साइन इन/रजिस्टर के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद साइन इन Now के विकल्प को चुनें। आवश्यक जानकारी दर्ज करें और प्रोफाइल बनाएं। गूगल या माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट के जरिए भी साइन इन किया जा सकता है। इसके बाद होम पेज पर जाकर पाठ्यक्रमों को खोजें। इनके बारे में अच्छे से पढ़ें और ज्वाइन बटन पर क्लिक करें।

Share This Article
Vikram Singh Bhati is author of Niharika Times web portal