सरकार ने गणित के तीन मुफ्त ऑनलाइन पाठ्यक्रम शुरू किए हैं

vikram singh Bhati

स्वयं पोर्टल पर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय कई पाठ्यक्रमों का संचालन करता है, जो अलग-अलग सब्जेक्ट से संबंधित होते हैं। इन्हें स्टूडेंट्स बिना किसी फीस ज्वाइन कर सकते हैं। पढ़ाई भी ऑनलाइन होती है। जिसके कारण स्टूडेंट्स को कॉलेज या किसी संस्थान में जाने की जरूरत नहीं पड़ती। वे घर बैठे ही अपनी जरूरत और पसंद के हिसाब से कोर्सेज का लाभ उठा सकते हैं। हाल ही में स्वयं पोर्टल के नेशनल को-ऑर्डिनटर सीईसी ने गणित से संबंधित तीन नए कोर्स (Mathematics Free Courses) लॉन्च किए हैं।

मुफ़्त पाठ्यक्रमों की सूची में “अलजेब्रा”, “डिफरेंशियल इक्वेशंस” और “फाउंडेशंस ऑफ़ मैथमेटिकल स्टैटिसटिक्स” शामिल है। खास बात यह है कि इन पाठ्यक्रमों को केवल कुछ सप्ताह में ही पूरा किया जा सकता है। एनरोपलमेंट प्रोसेस शुरू हो चुका है, 28 फरवरी 2026 तक आवेदन किया जा सकता है। जिसके लिए स्टेप्स नीचे दिए गए हैं। ऐसे ज्वाइन करें फ्री कोर्स सबसे पहले स्वयं पोर्टल की वेबसाइट swayam.gov.in पर जाएं। नए यूजर्स होम पेज पर साइन इन/रजिस्टर के लिंक पर जाकर पहले प्रोफाइल क्रिएट करें। पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद अपने पसंद के हिसाब से पाठ्यक्रमों को सर्च करें।

इनके बारे में अच्छे से पढ़ने के बाद “ज्वाइन” बटन पर क्लिक करें। लॉग इन डिटेल्स दर्ज करें और इन्हें ज्वॉइन करें। कोर्स से जुड़ी कुछ जरूरी बातें अलजेब्रा:- यह कोर्स पोंडिचेरी यूनिवर्सिटी द्वारा ऑफर किया जा रहा है। अब तक इसे 196 लर्नर्स ज्वाइन कर चुके हैं। यह अंडरग्रेजुएट स्तर का एक प्रोग्राम है। जिसकी शुरुआत 8 जनवरी 2026 से होने वाली है। वहीं यह 30 अप्रैल 2026 को खत्म होगा। इसे पूरा करने में केवल 15 सप्ताह का समय लगता है। डिफरेंशियल इक्वेशंस:- इस पाठ्यक्रम को भी मैथमेटिक्स की कैटेगरी में शामिल किया गया है।

यह इंग्लिश मध्यम में उपलब्ध है। स्टूडेंट केवल 15 सप्ताह में इसे पूरा कर सकते हैं। अब तक इस 132 लर्नर जुड़ चुके हैं। यह कोर्स फारूक कॉलेज (ऑटोनॉमस) द्वारा ऑफर किया जा रहा है। इसकी शुरुआत 15 जनवरी से होगी। डब्ल्यूहीं इसका समापन 30 अप्रैल 2026 को होने वाला है। फाउंडेशन ऑफ़ मैथमेटिकल स्टैटिसटिक्स:- महात्मा गांधी कॉलेज कन्नूर केरला द्वारा यह कोर्स ऑफर किया जा रहा है। अब तक इससे 122 लर्नर्स जुड़ चुके हैं। यह एक इलेक्टिव प्रकार का प्रोग्राम है, जो इंग्लिश मध्यम में उपलब्ध है। इसे केवल 15 सप्ताह में पूरा किया जा सकता है।

अंडरग्रेजुएट लेवल के इस प्रोग्राम की शुरुआत 12 जनवरी से होगी। वहीं इसका शव पर 21 अप्रैल 2026 को होने वाला है।

Share This Article
Vikram Singh Bhati is author of Niharika Times web portal