बाड़मेर। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुम्हारों की ढाणी, सांजटा में निः शुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना के तहत कक्षा एक से आठ तक अध्ययनरत पौने दो सौ विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म वितरण की गई। निःशुल्क यूनिफार्म प्राप्त कर विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे।
संस्था प्रधान जगवीर सियाग ने बताया कि यूनिफॉर्म सिलाई की दो सौ रुपए डीबीटी से जन आधार खातों में जमा होंगे और सभी विद्यार्थी अपनी यूनिफॉर्म सिलाकर ड्रेस कोड में विद्यालय आने के निर्देश दिए गए।
विद्यार्थियों को अनुशासन की दी सीख
कार्यक्रम प्रभारी इंद्रा राम भादू ने बताया कि राज्य सरकार की निःशुल्क यूनिफॉर्म योजना के तहत आज सभी विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म वितरित की गई । यूनिफार्म प्राप्त कर सभी बच्चों ने शपथ ली कि हम प्रतिदिन ड्रेस कोड के साथ स्वच्छता का ध्यान रखेंगे। बच्चो को अनुशासन और समय की महत्ता के बारे में बताया गया।
इस अवसर पर जगवीर सियाग इंद्रा राम भादू, गंगाराम गोदारा, दुर्गाराम डऊकिया, निर्मला, कुंभाराम मूढ़ ,दिग्विजय सिंह आसू और प्रेमपाल चौधरी उपस्थित रहे ।
देश विदेश की तमाम बड़ी खबरों के लिए निहारिका टाइम्स को फॉलो करें। हमें फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। ताजा खबरों के लिए हमेशा निहारिका टाइम्स पर जाएं।