गणेश चतुर्थी पर शहर के मंदिरों में सिंजारे की मेहंदी का आयोजन

4 Min Read

जयपुर। गणेश चतुर्थी के अवसर पर शहर के प्रमुख गणेश मंदिरों में तैयारियां पूर्ण हो गई हैं। मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में गणेश जी को स्वर्ण मुकुट और पारंपरिक नौलखा शृंगार से अलंकृत किया गया। शाम को गणेशजी का विशेष शृंगार कर सिंजारे की मेहंदी अर्पित की गई। भक्तों को 3100 किलो मेहंदी का वितरण किया गया। गढ़ गणेश मंदिर में महंत प्रदीप औदीच्य के सान्निध्य में बाल स्वरूप पुरुषाकृति गणपति को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मेहंदी धारण कराई गई। नाहरगढ़ रोड स्थित जय गणेश मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान हुआ। प्रवक्ता पं.अनूप जोशी के नेतृत्व में गणपति पूजन सम्पन्न हुआ।

इस पूजन का उद्देश्य राष्ट्र में सुख-समृद्धि की कामना करना एवं विभिन्न अनिष्टों से रक्षा करना रहा। सुबह भगवान गणेश का 51 किलो दूध से अभिषेक किया गया। इसके साथ ही विभिन्न तरह के फलों के रस से भी विशेष अभिषेक सम्पन्न हुआ। वैदिक ब्राह्मणों द्वारा गणपति अथर्वशीर्ष के पाठ से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय और गुंजायमान हो उठा। सायंकालीन आरती के समय सिंजारे के निमित्त भगवान गणेश को मेहंदी अर्पित की गई। साथ ही रंग-बिरंगे फूलों से सुसज्जित फूल बंगला झांकी द्वारा विशेष श्रृंगार किया गया।

मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी और सभी ने गणपति बप्पा से परिवार व समाज के मंगलमय जीवन की कामना की। गणेश चतुर्थी पर आयोजित इस धार्मिक कार्यक्रम में भक्तों का उत्साह और भक्ति भाव देखते ही बनता था। पूरा माहौल ‘गणपति बप्पा मोरया’ के जयकारों से गूंज उठा। महिलाओं ने सिंजारा महोत्सव में अर्पित की मेहंदी, गूंजे मंगल गीत। सूरजपोल बाजार स्थित श्वेत सिद्धिविनायक गणेश मंदिर में चल रहे पांच दिवसीय गणेश चतुर्थी महोत्सव के चौथे दिन मंगलवार को सिंजारा महोत्सव का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर महिलाओं ने भगवान सिद्धिविनायक गणेशजी को मेहंदी अर्पित की और मंगल गीतों के माध्यम से अपनी श्रद्धा व्यक्त की। महोत्सव में महिलाओं को मेहंदी का वितरण भी किया गया। मंदिर महंत पं.नलिन शर्मा ने बताया कि बुधवार को प्रात: 5.15 से 11.15 बजे तक पूजा एवं दुग्धाभिषेक सम्पन्न होगा। मोदकों की सजाई झांकी। श्री नहर के गणेशजी महाराज के मंदिर में त्रिदिवसीय श्री गणेश जन्मोत्सव मंगलवार को सिंजारा महोत्सव के साथ शुरू हुआ। इस अवसर पर गणपति को लहरिया पौषाक धारण करवाकर असंख्य मोदकों की झांकी सजाई गई। मेंहदी और सिन्दूर वितरित किया गया।

बुधवार को राजशाही पौशाक और स्वर्ण मंडित मुकुट के दर्शनों के साथ प्रात: 5 बजे मंगला आरती से श्री गणेश चतुर्थी पर्व मनाया जाएगा। गुरुवार को ऋषि पंचमी पर सप्त ऋषियों का पूजन होगा। जेकेके में गणेशोत्सव आज। जवाहर कला केंद्र की ओर से गणेश चतुर्थी के अवसर पर बुधवार को गणेशोत्सव में पखावज वादन की प्रस्तुति होगी। रंगायन सभागार में शाम 6.30 बजे आयोजित इस कार्यक्रम में जयपुर के प्रसिद्ध कलाकार पंडित प्रवीण कुमार आर्य एवं उनके साथी पखावज वादन की प्रस्तुति देंगे। कलाकार अपनी प्रस्तुति से प्रथम पूज्य गणेश भगवान की आराधना करेंगे। सिंजारा महोत्सव मनाया।

गलता गेट स्थित मंदिर श्री गीता गायत्री जी में पंडित राजकुमार चतुर्वेदी के सान्निध्य में गणेश चतुर्थी महोत्सव मनाया गया। मंदिर प्रवक्ता नीतीश चैतन्य चतुर्वेदी ने बताया कि सिंजारा महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। गणेश जी महाराज को मेहंदी लगाकर प्रोफेशनल कलाकारों ने सभी भक्तों के मेहंदी लगाई गई और भक्तों ने भी गणेश जी के मेहंदी लगा के गीत गाते हुए गणेश जी महाराज के मेहंदी लगाई।

Share This Article