गणेश चतुर्थी पर सफाई और सजावट के निर्देश

2 Min Read

जयपुर। श्री गणेश चतुर्थी के अवसर पर नगर निगम जयपुर हेरिटेज एवं निगम ग्रेटर द्वारा विशेष सफाई व्यवस्था की गई और मंदिरों के बाहर रंगोली बनाई गई। निगम ग्रेटर एवं हैरिटेज आयुक्तों ने अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए। निगम ग्रेटर आयुक्त डॉ. गौरव सैनी ने मंगलवार को झालाना डूंगरी रोड, जनपथ, मोती डूंगरी मंदिर के आस-पास की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने झालाना स्थित अन्नपूर्णा रसोई का भी निरीक्षण किया और साफ-सफाई के निर्देश दिए। इस दौरान उपायुक्त मालवीय नगर जोन प्रियवृत सिंह चारण भी मौजूद रहे। डॉ.

सैनी ने गणेश चतुर्थी पर्व के उपलक्ष्य में मोती डूंगरी गणेश मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम एवं शोभायात्रा की व्यवस्थाओं के लिए धर्मसिंह सर्किल, मोती डूंगरी स्थित कंट्रोल रूम की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। यह कंट्रोल बुधवार एवं गुरूवार को राउंड दा क्लॉक कार्यरत रहेगा। इसी प्रकार निगम हेरिटेज आयुक्त डॉ. निधि पटेल के निर्देश पर उपायुक्त स्वास्थ्य युगांतर शर्मा ने श्री गणेश चतुर्थी शोभायात्रा मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त स्वास्थ्य ने गढ़ गणेश मंदिर से गणगौरी बाजार तक मार्ग में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया और बाजार में अस्थाई अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए।

इस दौरान हवा महल जोन उपायुक्त सीमा चौधरी भी निरीक्षण में मौजूद रहीं।

Share This Article