गणेश चतुर्थी पर कोटा में व्यापार ने तोड़े रिकॉर्ड

Tina Chouhan

कोटा। गणेश चतुर्थी ने इस बार कोटा के बाजारों में सुबह से लेकर देर रात तक ग्राहकों में उत्साह देखा गया। कई वर्षों बाद बुधवार को आई गणेश चतुर्थी ने कारोबार के नए रिकॉर्ड बनाए। पूरे दिन भर इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल और सोने-चांदी के आभूषणों की ग्राहकों ने जमकर खरीदारी की। जानकारी के अनुसार सबसे ज्यादा उछाल ऑटोमोबाइल सेक्टर में देखने को मिला, जहां डीलरों ने आकर्षक स्कीम्स और ऑफर्स के जरिए ग्राहकों को लुभाया। गणेश चतुर्थी के दिन इस बार कारोबार में करीब 250 करोड़ से भी अधिक का कारोबार हुआ है।

इस विशेष दिन पर ऑटोमोबाइल बाजार में जबरदस्त बूम देखने को मिला। डीलरों ने ग्राहकों के लिए स्कीम देकर भी आकर्षित किया है। गणेश चतुर्थी के दिन सभी वाहन खरीददरों को गणेश मंदिर में पूजा-अर्चना करवाई। इस बार ग्राहकों को सीएनजी तथा ईवी की गाड़ियों में ज्यादा दिलचस्पी दिखाई। चाहे वो कार हो या बाइक… सभी ने इन गाड़ियों को लेकर काफी आकर्षित हुए। गणेश चतुर्थी पर मार्केट अच्छा रहा। गणेश चतुर्थी को लेकर इस बार बाजारों में जबरदस्त ग्राहकी देखी गई। इस दौरान ग्राहकों के लिए लुभावने अवसर व स्कीम के तहत छूट भी दी गई।

वहीं गणेश चतुर्थी इस बार बुधवार के दिन आने के कारण लोगों में काफी उत्साह रहा। शोरूम के नितेश जांगिड़, सीएस जाड़ावत व पुष्पेन्द्र मीणा ने अच्छी कारोबार होने की उम्मीद जताई है। खूब बिकी बजाज की गाड़ियां। शोरूम के संचालक विक्रमसिंह राजावत ने बताया कि इस बार बाजार में जबरदस्त बूम है। सुबह से लेकर शाम तक शोरूम में ग्राहकों की जबरदस्त भीड़ रही। गणेश चतुर्थी के विशेष दिन पर 35 गाड़ी पेट्रोल व 11 ईवी गाड़ियों की बिक्री हुई है। इस दिन करीब 50 लाख से भी अधिक का कारोबार हुआ।

यह सीजन ऑटोमोबाइल क्षेत्र के काफी अच्छा है। आगे दशहरा-दीपावली पर ग्राहकी बढ़ने के आसार है। चतुर्थी पर बाइक लेना शुभ। शोरूम पर बाइक लेने आए महेश कुमार ने बताया कि बहुत सालों बाद गणेश चतुर्थी बुधवार के दिन आई है। इस कारण मैंने गाड़ी इस विशेष दिन पर ही लेना उचित समझा। यहां पर स्कीम में भी अच्छी मिल रही है। मेरा परिवार इस दिन वाहन खरीदने पर बहुत खुश है। सीएनजी व ईवी वाहनों पर ग्राहकों का रहा रूझान।

पेट्रोल-डीजल की कीमत में भारी वृद्धि के बाद अब ग्राहकों का सीएनजी व ईवी मॉडल की गाड़ियों की तरफ रुझान बढ़ा हैं। सीएनजी व ईवी वाहनों पर एडवांस बुकिंग चल रही है। शोरूम मैनेजर विक्रमसिंह राजावत ने कहा कि अभी ईवी व सीएनजी का कारोबार में काफी वृद्धि हुई है। इस कारण लोगों में रूझान बढ़ा है। आगे से गाड़ियों की शॉर्टेज के चलते एडवांस बुकिंग चल रही है। ईवी व सीएनजी की गाड़ी आते ही तुरंत बिक जाती है।

ऑटोमोबाइल में बूम: एक नजर-1000 वाहनों से भी अधिक की ब्रिकी-200 से ज्यादा कारें व 300 बाइक की बिक्री हुई।-80 करोड़ का कारोबार स्वर्ण व चांदी क्षेत्र में हुआ -500 से ज्यादा लोगों को बुकिंग के बावजूद वाहनों की डिलीवरी नहीं मिल पाई। गणेश चतुर्थी पर हुआ 4 करोड़ का कारोबार। इस विशेष दिन पर चालीस गाड़ियों की डिलीवरी हुई। लोगों ने इसके लिए 15 दिन पहले से ही बुकिंग करवा रखी है। देर रात तक ग्राहक हमारे पास आते रहे। इस बार बाजार काफी अच्छा है।

दशहर-दीपावली को भी काफी बूम आने का आसार है।- लोकेश जांगीड़, मैनेजर, टाटा शोरूम। गणेश चतुर्थी को लेकर कारोबार में काफी तेजी आई है। इस बार कई सालों बाद गणेश चतुर्थी बुधवार के दिन आई है। इसको लेकर व्यापारियों में भी उत्साह का माहोल है। सर्राफा बाजार, इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार तथा ऑटोमोबाइल क्षेत्र में जबरदस्त कारोबार हुआ है। बाजारों में ग्राहकों के जबरदस्त उत्साह को देखकर आगामी त्योहारों पर भी बूम आने की उम्मीद है।- अशोक माहेश्वरी, महासचिव, व्यापार संघ

Share This Article