कोटा। गणेशोत्सव के अवसर पर दैनिक नवज्योति कार्यालय में पोस्टर और स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता अकलंक पब्लिक स्कूल के कक्षा 6 से 9 तक के विद्यार्थियों के बीच आयोजित की गई। कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों को भगवान गणेश का पोस्टर बनाकर भगवान गणेश के माध्यम से समाज को सकारात्मक संदेश देना था। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों की रचनात्मकता को बढ़ावा देना था। विद्यार्थियों ने कला क्रेयॉन, पेंसिल कलर, स्केचिंग, वॉटर कलर का उपयोग करते हुए विविधतापूर्ण पोस्टर तैयार किए। रंग-बिरंगे पोस्टरों में गणपति बप्पा समाज को संदेश देते नजर आए।
विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण, जल बचाने और इकोफ्रेंडली गणेश की आवश्यकता जैसे संदेशों को अपनी कला के माध्यम से व्यक्त किया। उन्होंने पौधों से जीवन है, पर्यावरण संरक्षण के लिए मिट्टी के गणेश लाने, जल ही जीवन है, जल का दुरुपयोग नहीं करने, गणेश आपके जीवन में खुशियां और आनंद लाने, और हमेशा इकोफ्रेंडली गणेश खरीदने का संदेश देते हुए समाज को प्रेरित करने का प्रयास किया। इस प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने में अकलंक पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल पंकज जैन, आर्ट एंड क्राफ्ट टीचर दीपक शर्मा और स्कूल प्रशासन का सराहनीय योगदान रहा।