जयपुर। गणेश चतुर्थी के अवसर पर हाथीगांव में पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए मिट्टी से बनी इको-फ्रेंडली गणेशजी की स्थापना की गई। इस दौरान पूरे माहौल में भक्ति और उल्लास का संगम देखने को मिला। कार्यक्रम में सबसे खास क्षण तब देखने को मिले जब हथिनी चन्दा, गौमती, लक्ष्मी, हेमा और नर हाथी बाबू ने गणपति को फूलों की मालाएं पहनाई। यह दृश्य लोगों के आकर्षण का केन्द्र रहा। इस धार्मिक आयोजन में हाथी मालिक, महावत और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए।
कार्यक्रम के आयोजक बल्लू खान ने बताया कि 10 दिनों के दौरान प्रतिदिन गणेशजी की आरती करवाई जाएगी। गणेश चतुर्थी पर पांडाल को आकर्षक तरीके से सजाया गया है। हाईकोर्ट सीजे केआर श्रीराम ने हाथीगांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने हाथी सवारी करने के साथ ही हाथी मालिक बल्लू खान से हाथियों के खान-पान और रहन-सहन की जानकारी ली।