अपहरण और लूट करने वाली गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार

Tina Chouhan

जयपुर। पुलिस थाना कोटखावदा ने लगभग 16 महीने पुराने अपहरण और लूट के मामले में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। राहगीरों का अपहरण कर पैसे और मोबाइल लूटने वाली गैंग के चार सदस्यों को बापर्दा गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों द्वारा घटना में इस्तेमाल की गई बोलेरो गाड़ी भी जब्त की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में राजू मीना (33) निवासी भगवतपुरा थाना दत्तवास, टोंक, लड्डूराम मीना (29) निवासी शिवसिंहपुरा थाना लालसोट, दौसा, महेश प्रजापत (21) निवासी शिवसिंहपुरा, दौसा और दिलखुश मीना (23) निवासी शिवसिंहपुरा, दौसा शामिल हैं।

गैंग के मुख्य सरगना डीके चांदा उर्फ दिलराज मीना की तलाश अभी भी जारी है। डीसीपी दक्षिण राजर्षि राज ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत थानाधिकारी कोटखावदा भरतलाल महर और उनकी टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और सूचना संग्रह के आधार पर फरार आरोपियों को पकड़ने में सफलता पाई। घटना का विवरण यह है कि 4 अप्रैल 2024 को पीड़ित मनीष चौधरी को पांच लोगों ने बोलेरो में अगवा कर लिया था।

सुनसान स्थान पर ले जाकर उसके साथ मारपीट की गई और परिजनों से फोन-पे के जरिए 5 हजार रुपये ट्रांजेक्शन करवाया गया। इसके साथ ही उसका मोबाइल भी लूट लिया गया। इस संबंध में थाना कोटखावदा में मामला दर्ज किया गया था।

Share This Article