धनबाद में गैंगस्टर राज : एक और कारोबारी की गोली मार कर हत्या

Sabal Singh Bhati
3 Min Read

धनबाद, 1 फरवरी ()। धनबाद के पी.के. राय मेमोरियल कॉलेज के पास बुधवार की सुबह उपेंद्र सिंह नामक शख्स की गोली मारकर हत्या दी गई। वह कॉलेज में अपने बच्चे को छोड़ने आए थे, तभी घात लगाए बैठे दो अपराधियों ने उनपर फायरिंग की। उन्हें गंभीर हालत में तुरंत धनबाद स्थित मेडिकल कॉलेज एसएनएमएमसीएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उपेंद्र सिंह फाइनेंस कंपनियों के लिए रिकवरी एजेंट के तौर पर काम करते थे।

धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में रहने वाले रिकवरी एजेंट उपेंद्र सिंह की कई लोगों से अदावत थी। उनपर पहले भी कई बार हमले हो चुके थे। बताया जा रहा है कि वह वासेपुर के आपराधिक गैंग के भी निशाने पर थे। इसके अलावा अपने कुछ रिश्तेदारों से उनका विवाद चल रहा था। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। डीएसपी अमर कुमार पांडेय ने कहा कि वारदात के हर एंगल पर जांच की जा रही है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

बता दें कि बीते दस दिनों के अंदर धनबाद में तीन कारोबारियों की हत्या हुई है। कल यानी मंगलवार को भी जिले के कालूबथान ओपी इलाके में एक कारोबारी अशोक गोप की गोली मारकर हत्या कर दी थी। अज्ञात अपराधियों ने आंखद्वारा कृष्णा धाम के पास सुबह-सुबह यह वारदात अंजाम दी थी।

इसके पहले बीते 22 जनवरी को कतरास में अपराधियों ने कोयला व्यवसायी मनोज यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी। अपराधियों ने उन्हें छह गोलियां मारी थीं। वारदात के बाद मोस्ट वांटेड गैंगस्टर प्रिंस खान ने सोशल मीडिया पर पत्र जारी कर घटना की जिम्मेवारी ली थी। प्रिंस खान पिछले एक साल से भी ज्यादा वक्त से धनबाद पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है। वह अक्सर हथियारों के जखीरे के साथ तालिबानी अंदाज में वीडियो जारी कर धनबाद के कारोबारियों को धमकाता है। उसने खुद को वासेपुर का छोटे सरकार घोषित कर रखा है। उसके गुर्गे रंगदारी वसूलते हैं। रंगदारी न देने वालों के घर एलान करके फायरिंग करते हैं।

एसएनसी/

देश विदेश की तमाम बड़ी खबरों के लिए निहारिका टाइम्स को फॉलो करें। हमें फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। ताजा खबरों के लिए हमेशा निहारिका टाइम्स पर जाएं।

Share This Article
Sabal Singh Bhati is CEO and chief editor of Niharika Times