राजसमंद जिले के रेलमगरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोटड़ी में भदेरिया भेरूजी के प्रांगण में गवरी कलाकारों ने मेवाड़ के प्रसिद्ध गवरी नृत्य का मंचन किया। कलाकारों ने कालू कीर, गोमा मीणा, काना गुजरी, राजा रानी, लाखा बंजारा, चितौड़ का किला आदि पात्रों का मंचन किया और साथ में गवरी नृत्य को देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी।