बिहार की राजनीति में एक बार फिर तीखे बाण चल रहे हैं। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव के दावे पर करारा जवाब दिया है। तेजस्वी ने कहा था कि 2025 में बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी। इस पर गिरिराज ने पलटवार करते हुए कहा, “मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने से कोई नहीं रोक सकता।” पटना में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार 2025 में भी मुख्यमंत्री रहेंगे। गिरिराज ने कहा, “राजद वाले दिन में सपने देख रहे हैं। जनता एनडीए के साथ है।
तेजस्वी जी को सपने देखने का पूरा हक है, लेकिन हकीकत कुछ और है।” उन्होंने तेजस्वी के 10 लाख नौकरी के वादे को भी खोखला बताया। गिरिराज ने कहा, “जब वे सत्ता में थे, तब एक लाख भी नौकरी नहीं दी। अब 10 लाख का सपना दिखा रहे हैं। जनता अब इनके झाँसे में नहीं आने वाली।” अंत में, गिरिराज ने एनडीए की एकजुटता पर भरोसा जताया और कहा, “बिहार में नीतीश-मोदी की जोड़ी अजेय है। 2025 में फिर एनडीए की भारी जीत होगी। तेजस्वी जी सपने देखते रहें, कुर्सी हमारी रहेगी।”

