जयपुर। ग्लोबल वायदा बाजार में नरमी के प्रभाव से जयपुर सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं में गिरावट आई है। चांदी 400 रुपए कम होकर 1,31,300 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई। शुद्ध सोना 200 रुपए गिरकर 1,12,500 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया। जेवराती सोना भी 200 रुपए टूटकर 1,04,900 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। हाजिर बाजार में खरीदारी की गति सामान्य बनी हुई है। जयपुर सर्राफा बाजार में अनुमानित भाव: चांदी 1,31,300, शुद्ध सोना 1,12,500, जेवराती सोना 1,04,900, 18 कैरेट 87,800, 14 कैरेट 69,800।