जयपुर में सोने और चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड वृद्धि

Tina Chouhan

जयपुर। ग्लोबल वायदा बाजार में तेजी के असर से जयपुर सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं में रिकॉर्ड तेजी आई। शुद्ध सोना 2300 रुपए की छलांग लगाकर 1,16,500 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। जेवराती सोना 2100 रुपए बढ़कर 1,08,600 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। चांदी 1800 रुपए उछलकर 1,37,600 रुपए प्रति किलो रही। हाजिर बाजार में खरीदारी की रफ्तार धीमी पड़ी। बाजार में मुनाफावसुली हावी है। जयपुर सर्राफा बाजार में अनुमानित भाव : चांदी 1,37,600, शुद्ध सोना 1,16,500, जेवराती सोना 1,08,600, 18 कैरेट 90,900, 14 कैरेट 72,200।

Share This Article