जयपुर। इंटरनेशनल मार्केट में तेजी के प्रभाव से जयपुर सर्राफा बाजार में मंगलवार को दोनों कीमती धातुओं में रिकॉर्ड वृद्धि देखी गई। चांदी ने चार हजार रुपए की बढ़त के साथ 1,59,000 रुपए प्रति किलो का भाव प्राप्त किया। शुद्ध सोना 2100 रुपए की वृद्धि के साथ 1,27,500 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। जेवराती सोना 1900 रुपए बढ़कर 1,19,200 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। हाजिर बाजार में खरीदारी की गति सामान्य बनी हुई है। जयपुर सर्राफा बाजार में अनुमानित भाव चांदी 1,59,000, शुद्ध सोना 1,27,500, जेवराती सोना 1,19,200, 18 कैरेट 99,500 और 14 कैरेट 79,100 है।


