गोंडा में पुलिसकर्मियों के तबादले, 30 सब इंस्पेक्टर हुए प्रभावित

Tina Chouhan

उत्तर प्रदेश के गोंडा में पुलिस विभाग में फेरबदल किया गया है। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने रविवार देर रात 30 सब इंस्पेक्टर के तबादले किए हैं। इसमें 7 दारोगाओं की चौकी बदली गई है और 23 पुलिसकर्मियों के थानों की पोस्टिंग में बदलाव किया गया है। तीन सब इंस्पेक्टर को भी पुलिस लाइन भेजा गया है। एसपी ने स्पष्ट किया कि सभी तत्काल अपने-अपने थानों और चौकियों पर पहुंचकर कार्यभार ग्रहण करें। किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी पाए जाने पर तत्काल कठोर कार्रवाई की जाएगी।

एसपी का यह कदम कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए अहम माना जा रहा है। गोंडा एसपी ने किए 20 पुलिसकर्मियों के तबादले उप निरीक्षक अमरनाथ को चौकी प्रभारी जेल रोड से चौकी प्रभारी तिवारी बाजार, सुभाशु पाठक को मनकापुर से चौकी प्रभारी जेल रोड, मनोज कुमार सिंह को कोतवाली देहात से चौकी प्रभारी पांडेय बाजार, सुरेश कुमार को चौकी प्रभारी पांडेय बाजार से चौकी प्रभारी मसकनवा, तेज नरायन गुप्ता को चौकी प्रभारी मसकनवा से उमरीबेगमगंज, अशोक कुमार जायसवाल को नवाबगंज से चौकी प्रभारी बालपुर, अशोक कुमार को पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी पहाड़ापुर।

सुरेश कुमार सिंह को चौकी प्रभारी पहाड़ापुर से प्रभारी जनसूचना सेल, ब्रह्मानंद सिंह को वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली नगर, जैद सिद्दीकी को पुलिस लाइन, आनंद उपाध्याय को कोतवाली देहात से कोतवाली नगर, मुकेश कुमार को खोड़ारे से चौकी प्रभारी नियावां, शिवकुमार यादव को चौकी प्रभारी नियावां से वजीरगंज, अक्षय कुमार मिश्र को कर्नलगंज, उत्कर्ष नवीन बरनवाल को कर्नलगंज से कोतवाली देहात, जय प्रकाश मिश्र को खरगूपुर से मोतीगंज।

रमाशंकर यादव को उमरीबेगमगंज से पुलिस लाइन, सुधीर यादव को कर्नलगंज से इटियाथोक, प्रभाकर पांडेय को कौड़िया से वजीरगंज, रजनीश द्विवेदी को कटरा बाजार से उमरीबेगमगंज, अरविंद यादव व अजय कुमार सिंह को कटराबाजार, कमलेश कुमार यादव व अंगद कुमार सिंह को उमरीबेगमगंज, अनिरुद्ध कुमार सिंह व सुरेंद्र नाथ तिवारी को वजीरगंज, तरुण कुमार मिश्र को न्यायालय सुरक्षा, लक्ष्मी सिंह को छपिया, उमेश कुमार सिंह को नवाबगंज, रविंद्र नाथ को कौड़िया भेजा गया है।

Share This Article