जयपुर। शहर में यातायात सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को गोपालपुरा बाईपास रोड स्थित त्रिवेणी पुलिया से गुर्जर की थड़ी तक एलीवेटेड रोड का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री शर्मा ने मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन कर एलीवेटेड की नींव रखी। इससे पूर्व उन्होंने थ्री डी पर बनाई गई एलीवेटेड रोड की फिल्म भी देखी। इस दौरान उन्होंने पाईिलंग मशीन का भी पूजन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने आमजन से संवाद किया। लोगों ने मुख्यमंत्री को विभिन्न मांगों के ज्ञापन भी सौंपे।
मौके पर यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा, पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी, जेडीए आयुक्त आनंदी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। 219 करोड़ की आएगी लागतत्रिवेणी आरओबी को गुर्जर की थड़ी से जोड़ने वाली सड़क जयपुर में एक महत्वपूर्ण संपर्क सड़क है जो श्याम नगर, वैशाली नगर, चित्रकूट और मानसरोवर जैसे प्रमुख आवासीय क्षेत्रों को टोंक रोड और जेएलएन मार्ग जैसे प्रमुख मार्गो से जोड़ती है।
इसके साथ ही यहां विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं के चलते यहां प्रतिदिन लाखों लोगों का आवागमन होने से इस मार्ग पर जाम के हालात बने रहते हैं और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। यह होगा ढांचाकरीब 2160 मीटर लंबे एवं 17.20 मीटर चौड़ाई में बनने वाले इस एलीवेटेड रोड के निर्माण पर जेडीए करीब 219 करोड़ रुपए खर्च करेगा। इस एलीवेटेड में 88 पिलर्स होंगे। परियोजना के अन्तर्गत महेश नगर जंक्शन पर 20 मीटर लंबा अंडरपास बनेगा।
एलीवेटेड रोड के दोनों तरफ 10.50-10.50 मीटर चौडा सर्विस रोड तथा 1.50 मीटर यूटिलिटी सर्विस के साथ-साथ दो-दो मीटर का फुटपाथ मय ड्रेन के बनाया जाएगा।
इन परियोजनाओं का किया शिलान्यास पृथ्वीराज नगर दक्षिण से सटे सांगानेर क्षेत्र जोन-2 व जोन-3 में स्वर्ण विहार एसटीपी के अन्तर्गत सीवर लाईन बिछाने, बम्बाला क्षेत्र में सीवरेज कार्य को मुख्य ट्रंक लाईन पार्ट-1 बिछाने, वंदेमातरम सड़क गोपालपुरा बाईपास से पत्रकार रोड जंक्शन तक सड़क सुदृढ़ीकरण व नवीनीकरण, अजमेर रोड से जयसिंहपुरा रोड वाया 200 फीट सेक्टर रोड पर ड्रेनेज सिस्टम बनाने, इस्कॉन रोड पर मीडियन रेलिंग और सड़क के दोनों और इंटरलॉकिंग टाइल लगाने, जेडीए जोन-11 में मदरामपुरा कच्ची बस्ती में मुख्य अप्रोच रोड़ और दूसरी इंटरनल रोड के निर्माण का काम शिलान्यास।
परियोजनाओं का लोकार्पणजेडीए जोन 8 क्षेत्र में 200 फीट सेक्टर रोड से 160 फीट सेक्टर रोड मुहाना मण्डी रोड तक और 200 फीट सेक्टर रोड से मांग्यावास सर्किल 220 केवी एचटी लाईन तक का 200 फीट सड़कों का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, पीआरएन साउथ में सेक्टर एच की आन्तरिक सड़कों पर बीसलपुर पाइप लाइन को सड़क कट के बाद अब नवीनीकरण, जेडीए जोन 8 क्षेत्र पीआरएन में 2 अलग-अलग 200 फीट सेक्टर सड़कों को जोड़ने के लिए बनाई नई 100 फीट सेक्टर सड़क, केसर चौराहे से 200 फीट रोड को जोड़ने वाली 80 फीट सेक्टर सड़क का चौड़ाई करण और सुदृढ़ीकरण, पीआरएन दक्षिण जोन में सेक्टर एच,आई, जे की अनुमोदित कॉलोनियों में इंटरनल सड़कों का निर्माण का काम।
जेडीए जोन 8 क्षेत्र में विभिन्न सेक्टर सड़कों का नवीनीकरण, न्यू सांगानेर रोड से बाबा पैराडाइज तक पीआरएन दक्षिण क्षेत्र में 100 फीट चौडी सेक्टर सड़क का निर्माण, जोन-11 क्षेत्र में गणपतपुरा में सीसी सडक का निर्माण कार्य। जोन 11 क्षेत्र में अजमेर रोड के पास सीसी और बीटी सड़क का नवीनीकरण, जोन 8 क्षेत्र में मोती नगर से रामपुरा फाटक वाया दादूदयाल नगर और कल्याणपुरा सरकारी स्कूल तक सड़क निर्माण और नवीनीकरण, जोन 8 एरिया में सांगानेर स्टेडियम से जयपुर नगर निगम ग्रेटर सांगानेर ऑफिस तक 80 फीट सड़क का नवीनीकरण भी होगा।