जयपुर। झालावाड़ स्कूल हादसे में मृतक बच्चों को विधानसभा में श्रद्धांजलि नहीं देने के मुद्दे को कांग्रेस ने सरकार के लिए बड़ा मुद्दा बना लिया है। राजस्थान विधानसभा में इस मुद्दे पर प्रदर्शन करने के बाद कांग्रेस विधायकों ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला किया। कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने विधानसभा परिसर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेश में स्कूलों की जर्जर हालत के लिए किसी की जिम्मेदारी तय नहीं की जा रही है, न ही कोई ऑडिट हो रही है और न ही बिल्डिंगों का मेंटेनेंस किया जा रहा है।
झालावाड़ स्कूल हादसे में मासूम बच्चों की मौत हुई, लेकिन इस सरकार ने उन्हें विधानसभा में याद करना भी उचित नहीं समझा। आज कांग्रेस ने उन मासूम बच्चों को श्रद्धांजलि देकर उन्हें याद किया है। इस मुद्दे पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की स्थिति की मांग को लेकर पायलट ने कहा कि यदि शिक्षा मंत्री ने जर्जर स्कूलों पर ध्यान दिया होता, तो आज झालावाड़ जैसी घटना नहीं होती। हम चाहते हैं कि भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो। राजस्थान की भाजपा सरकार का जनता के मुद्दों से कोई लेना-देना नहीं है।
किसी भी मुद्दे पर नेहरू या राजीव गांधी को जिम्मेदार बताकर पल्ला झाड़ने में लगे रहते हैं। डेढ़ साल में इस सरकार ने कुछ नहीं किया है। अतिवृष्टि के कारण किसानों की फसलों को बड़ा नुकसान हुआ है, लेकिन सरकार उचित मुआवजा देने पर कोई निर्णय नहीं ले रही है। यह सरकार तो दिल्ली के फैसले के भरोसे रहती है। दिल्ली से अनुमति मिलने पर ही कोई कदम उठाए जाते हैं।