जयपुर। सुशासन और प्रशासनिक सुधारों की दिशा में राज्य सरकार की बड़ी पहल के तहत एचसीएम रीपा में आगामी कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस की तैयारियों का शनिवार को मुख्य सचिव सुधांश पंत ने जायजा लिया। इस अवसर पर एसीएस भास्कर सावंत, एसीएस प्रवीण गुप्ता, प्रमुख सचिव भवानी सिंह देथा, सचिव डॉ. जोगाराम और एचसीएम रीपा की डीजी श्रेया गुहा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। मुख्य सचिव सुधांश पंत ने बताया कि यह सम्मेलन ‘विजन 2047’ की दिशा में सुशासन को मजबूत करने का एक बड़ा मंच है।
सम्मेलन में विजन 2047 की पुस्तिका का विमोचन किया जाएगा और अधिकारियों को सुशासन से जुड़े विशेष निर्देश दिए जाएंगे। शिक्षा, स्वास्थ्य, प्रशासनिक सुधार, तकनीकी नवाचार और नागरिक सेवाओं पर दो दिवसीय सत्र आयोजित होंगे। डीजीपी राजीव शर्मा ने बताया कि पुलिस प्रशासन से जुड़े सत्रों में अपराध नियंत्रण, नारकोटिक्स पर रोकथाम और संगठित अपराधों पर अंकुश जैसे विषयों पर गहन चर्चा होगी। अधिकारियों से फील्ड स्तर पर फीडबैक लेकर कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने पर मंथन किया जाएगा।