जयपुर में सांस्कृतिक सृजन पखवाड़ा के तहत भव्य संध्या का आयोजन

Tina Chouhan

जयपुर। कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग द्वारा आयोजित सांस्कृतिक सृजन पखवाड़ा के अंतर्गत गुरुवार शाम आरआईसी में भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी रहीं, जिन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर संध्या का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक प्रदेश में सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जिसके तहत सांस्कृतिक सृजन पखवाड़ा में प्रतिदिन विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन हो रहे हैं। भारतीय कला और संस्कृति का संरक्षण करना हम सभी का दायित्व है और हमें अगली पीढ़ी को हमारी गौरवशाली परंपराओं से जोड़ना होगा।

संध्या में कलाकारों ने मांड गायन, कथक फ्यूजन और ब्रज रसिया की मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों को अभिभूत कर दिया। जयपुर कथक केंद्र द्वारा प्रस्तुत कथक फ्यूजन की शुरुआत ‘पधारो म्हारे देश’ गीत से हुई। ईशानी, तनिष्का, मनस्वि, हर्षिता सहित कलाकारों ने उत्कृष्ट आंगिक अभिनय और फुटवर्क से दर्शकों का दिल जीत लिया। वाद्ययंत्रों में तबला, सारंगी, सितार, पखावज, बांसुरी और खड़ताल की संगत ने प्रस्तुतियों को और आकर्षक बनाया। ब्रज की झलक ने राधा-कृष्ण रंग में रंगा सभागार को जीवंत कर दिया।

राजस्थान ब्रजभाषा अकादमी द्वारा प्रस्तुत ब्रज रसिया में कलाकारों ने राधा-कृष्ण के भावपूर्ण गीतों और नृत्यों से सभी को कृष्णमय कर दिया, जबकि फूलों की होली ने माहौल को और भी रसपूर्ण बना दिया। इस अवसर पर सांसद मंजू शर्मा, प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव, आयुक्त पर्यटन रुक्मणि रियाड़ और जेकेके की महानिदेशक अलका मीणा भी उपस्थित रहीं।

Share This Article