पाली के निकटवर्ती केरला गांव में 5 अक्टूबर रविवार को आसोज सुदी तेरस को जगदम्बा मंदिर, ओरण ग्राम केरला, पाली में मां जगदम्बा के नाम 27वीं विराट राज्य स्तरीय भक्ति संध्या का आयोजन किया जाएगा। संयोजक तेजाराम चौहान ने बताया कि इस भजन संध्या में अंकुश गेहलोत एण्ड पार्टी जालोर, अनिता जोधपुरी, शिवानी अजमेर, रोशन रंगीला सहित कई कलाकार शामिल होंगे।