(राजसमंद) जलझूलनी एकादशी के अवसर पर प्रदेश में आयोजित होने वाले मेलों में गड़बोर का चारभुजा नाथ मेला दूसरा सबसे बड़ा मेला है। आज इस मेले के दौरान चारभुजा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी। सुबह मंदिर में महाआरती के बाद निर्धारित समय पर सोने की पालकी में ठाकुर जी की शाही विदाई हुई।