जैसलमेर में ओरण टीम द्वारा कलेक्टर कार्यालय के सामने चल रहे धरने के चौथे दिन भी प्रशासन की ओर से कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला। तीसरे दिन चल रहे ग्रामीण सेवा शिविरों का ग्रामीणों ने बहिष्कार किया, जिसमें ग्राम पंचायत पुनम नगर, सताया, पिथला, तेजरा्वा, बईया, आसकन्दरा, भैसङा, रुपसी और अन्य स्थान शामिल थे।