जयपुर। सरकार द्वारा 43 इंच और बड़े LED टीवी व एयर कंडीशनर (एसी) पर जीएसटी को 28% से घटाकर 18% करने के ऐतिहासिक फैसले से राजस्थान का इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार इस दीवाली रौनक से भर जाएगा। राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स ट्रेडर्स एसोसिएशन (रेटा) ने इस कदम का जोरदार स्वागत करते हुए इसे उपभोक्ताओं और व्यापारियों के लिए वरदान बताया है। बाजार का आकार और हिस्सेदारी देश का रिटेल मार्केट करीब 1 लाख करोड़ रुपये का है, जिसमें राजस्थान की हिस्सेदारी 4% यानी 4,000 करोड़ रुपये है। इस 4,000 करोड़ रुपये में जयपुर का योगदान 10% यानी 400 करोड़ रुपये है।
रेटा के अध्यक्ष सुरेश कालानी ने कहा, “जीएसटी कटौती से इस दीवाली बिक्री में 20-25% की बढ़ोतरी होगी, जिससे जयपुर और राजस्थान का बाजार और मजबूत होगा। यह उपभोक्ताओं को सस्ते दामों पर आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराएगा।” त्योहारी सीजन में उछाल की उम्मीद दीवाली और नवरात्रि का त्योहारी सीजन राजस्थान के रिटेल बाजार के लिए सबसे महत्वपूर्ण समय होता है। इस दौरान जयपुर के जोहरी बाजार, त्रिपोलिया बाजार और आधुनिक शॉपिंग मॉल्स में खरीदारों की भीड़ उमड़ती है।
रेटा के महासचिव कमल कंदोई ने कहा, “यह कदम प्रधानमंत्री जी की उस सोच को दर्शाता है, जिसमें गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों का जीवन स्तर बेहतर करना शामिल है। अब एसी और LED टीवी हर घर की पहुंच में होंगे।” आर्थिक और सामाजिक प्रभाव रेटा के मुख्य सलाहकार निर्मल जैन ने बताया, “कम टैक्स दरों से व्यापार को गति मिलेगी और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। राजस्थान जैसे गर्म प्रदेश में एसी अब जरूरत बन चुका है।
साथ ही, LED टीवी डिजिटल इंडिया और ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देंगे, जिससे बच्चे बड़े स्क्रीन पर ज्ञानवर्धक सामग्री का लाभ उठा सकेंगे। यह फैसला ‘मेक इन इंडिया’ अभियान को भी बल देगा, क्योंकि बढ़ती मांग से घरेलू विनिर्माण कंपनियों को लाभ होगा। ऊर्जा-कुशल उपकरणों की बिक्री से बिजली की बचत और पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा। उपभोक्ताओं और व्यापारियों में उत्साह रेटा ने इस दूरदर्शी निर्णय के लिए प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री और जीएसटी काउंसिल का हार्दिक आभार जताया है। व्यापारी और उपभोक्ता इस दीवाली रिकॉर्ड कारोबार की उम्मीद कर रहे हैं।
जयपुर के बाजारों में त्योहारी रौनक और जीएसटी कटौती का संयोजन इस बार न केवल व्यापार को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा, बल्कि हर घर में खुशहाली भी लाएगा।


