जयपुर। नगर निगम जयपुर हेरिटेज की महापौर कुसुम यादव ने कहा कि गुड्स एंड सर्विस टैक्स में कमी के कारण केन्द्र सरकार ने व्यापारी और आमजन को राहत दी है, जिसका लाभ लंबे समय तक मिलेगा। निगम हेरिटेज मुख्यालय में बुधवार को जीएसटी रिफार्म पर आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए महापौर यादव ने बताया कि जीएसटी रिफार्म से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकल फॉर वोकल अभियान को भी बढ़ावा मिलेगा। त्योहारी सीजन में बाजारों में रौनक आएगी।
उन्होंने कहा कि जीएसटी सुधारों के कारण आम जनता को रोटी, कपड़ा, मकान, स्वास्थ्य, शिक्षा, सीमेंट, सरिया, टाइल्स और कुछ दवाओं जैसी आवश्यक वस्तुएं पहले से कहीं अधिक सस्ती मिल रही हैं। इसके अलावा आवश्यक दवाओं पर अब शून्य शुल्क लागू होने से गरीब और मध्यम वर्ग को सीधी राहत मिल रही है।


