अमरूद की चटनी (Guava Chutney Recipe)

Tina Chouhan
1 Min Read
अमरूद की चटनी (Guava Chutney Recipe)

अमरूद की चटनी (Guava Chutney Recipe)। सर्दियों के मौसम में यदि भोजन में चटपटी चटनी को शामिल कर लिया जाए, तो खाने का स्वाद डबल हो जाता है. आंवला, धनिया पत्ती, हरी मिर्च, लहसुन आदि डालकर बनाई जाने वाली हरी चटनी स्वाद में लाजवाब तो होती ही है सेहत को भी कई तरह से लाभ पहुंचाती है. तीखी, खट्टी, चटपटी हरी चटनी आप खूब बनाते होंगे. चाहे धनिया पत्ती की चटनी हो या आंवले की, ये सभी बेहद हेल्दी भी होती हैं.

हालांकि, आप आंवले और धनिया पत्ती की चटनी तो खूब खाते होंगे, अब खाकर देखिए अमरूद की चटनी. जी हां, अमरूद से भी आप तीखी, खट्टी, मीठी चटनी झट से बना सकते हैं. आपको भी चखना है अमरूद की चटनी का स्वाद तो बनाएं इस सिंपल रेसिपी से झटपट.

और रेसिपी के लिए खाना खजाना khana khazana पर जाए।

Share This Article