गुजरात में सामूहिक खरीद से 186 सदस्यों ने बचाए 21 करोड़

Sabal SIngh Bhati
By Sabal SIngh Bhati - Editor

अहमदाबाद। गुजरात में जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन ने देश के 186 सदस्यों के साथ मिलकर लग्जरी कारों की सामूहिक खरीद कर 21 करोड़ रुपए से अधिक की बचत की है। कुल 149 करोड़ रुपए की कारें खरीदी गईं, जिन पर विशेष सामूहिक छूट मिली। इस सफलता के बाद JITO ने कम्युनिटी परचेजिंग नाम से एक नया विंग बनाया है, जो अब इलेक्ट्रॉनिक्स, ज्वेलरी और दवाइयों जैसे क्षेत्रों में भी सामूहिक खरीद की योजना बनाएगा।

Share This Article