हैंडीक्राफ्ट कारोबारी की पत्नी की हत्या का मामला, भतीजे ने किया अपराध

Kheem Singh Bhati

बाड़मेर। बाड़मेर जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है। यहां हैंडीक्राफ्ट कारोबारी की पत्नी की हत्या उसके ही भतीजे ने की। आरोपी भतीजे ने महिला के साथ अवैध संबंध बनाने की कोशिश की, लेकिन विरोध मिलने पर गुस्से में आकर क्रिकेट बैट से सिर पर कई वार कर उसकी जान ले ली। पुलिस ने वारदात के 48 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। डिश ठीक करने के बहाने पहुंचा घर, विरोध करने पर हत्या वारदात 6 अक्टूबर की शाम करीब 5 बजे सेड़वा थाना क्षेत्र के सुथारों की ढाणी, भंवार गांव में हुई।

आरोपी मदनलाल पुत्र आंबाराम दिनदहाड़े अपने चाचा बींजाराम के घर टीवी की डिश ठीक करने के बहाने पहुंचा। घर पर अकेली मिली बींजाराम की पत्नी ममता के साथ उसने जबरन संबंध बनाने की कोशिश की। महिला के विरोध करने और शोर मचाने पर मदनलाल ने गुस्से में आकर कमरे में रखे क्रिकेट बैट से सिर पर कई वार किए, जिससे ममता की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद खुद को बचाने की कोशिश वारदात के बाद आरोपी मदनलाल घर लौटा और खून से सने कपड़े बदल लिए।

इसके बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों के साथ पहुंचकर खुद को निर्दोष दिखाने की कोशिश की। पुलिस की शुरुआती जांच में भी वह मौके पर मौजूद था और गुमराह करने का प्रयास करता रहा। पुलिस को 48 घंटे में मिली सफलता थाना अधिकारी और पुलिस टीम ने मौके से सबूत जुटाए। ममता की लाश पहली मंजिल के कमरे में खून से लथपथ मिली। कमरे में हर तरफ खून के छींटे और सिर पर गहरी चोट के निशान मिले, जिससे मामला हत्या का प्रतीत हुआ।

एसपी नरेंद्र सिंह मीना के निर्देशन में डीएसपी चौहटन मदन सिंह के सुपरविजन में जांच शुरू की गई। तकनीकी व वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर आरोपी मदनलाल तक पुलिस पहुंची। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने हत्या की बात कबूल कर ली। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया पुलिस ने ममता के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाया और परिजनों को सौंप दिया। बींजाराम पुत्र गिरधारीराम निवासी भंवार की रिपोर्ट पर थाना सेड़वा में मामला दर्ज कर लिया गया। आरोपी से पूछताछ जारी है और उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।

एसपी मीना ने कहा— रिश्तों को कलंकित करने वाला अपराध एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने कहा कि आरोपी ने महिला की अस्मिता पर हमला करने की कोशिश की और विरोध करने पर हत्या कर दी। यह अपराध न केवल जघन्य है, बल्कि रिश्तों को कलंकित करने वाला भी है। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Share This Article
kheem singh Bhati is a author of niharika times web portal, join me on facebook - https://www.facebook.com/ksbmr