हरिद्वार। वर्ष 2027 में उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद में आयोजित होने वाले अर्ध कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर पौड़ी जिलाधिकारी ने लक्ष्मणझूला-स्वर्गाश्रम क्षेत्र स्थित विभिन्न घाटों का स्थलीय निरीक्षण किया। अर्धकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ेगी, ऐसे में सभी व्यवस्थाएं समयबद्ध और सुव्यवस्थित तरीके से सुनिश्चित की जाएं। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने गंगा नदी किनारे स्थित लक्ष्मण घाट, संत सेवा घाट, बॉम्बे घाट, किरमोला घाट और वेद निकेतन घाट का जायज़ा लिया। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि घाटों की मरम्मत, निर्माण और सुधारीकरण कार्य समय से पूरे किए जाएं।
उन्होंने यह भी कहा कि सभी घाटों पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चेंजिंग रूम की अनिवार्य व्यवस्था की जाए। भीड़भाड़ की स्थिति में दबाव एक ही स्थान पर न बने, इसके लिए जिलाधिकारी ने घाटों को आपस में जोड़ने वाले रास्तों का निर्माण करने के निर्देश दिए।


