हरिद्वार में कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व के लिए यातायात योजना

कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व पर लाखों श्रद्धालुओं के हरिद्वार पहुंचने की संभावना को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने शहर के लिए विशेष यातायात योजना लागू की है। यह योजना मंगलवार शाम छह बजे से प्रभावी होगी और 5 नवंबर को स्नान पर्व की समाप्ति तक लागू रहेगी। इस अवधि में हरिद्वार शहर क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। प्रशासन का लक्ष्य है कि श्रद्धालुओं को निर्बाध आवागमन और सुगम स्नान व्यवस्था मिल सके।

हरिद्वार में विशेष ट्रैफिक प्लान एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि ट्रैफिक प्लान को सख्ती से लागू करने के लिए सभी प्रमुख स्थानों पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, देहरादून और नजीबाबाद से आने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग मार्ग और पार्किंग स्थलों की व्यवस्था की गई है। इससे वाहनों के दबाव को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी और शहर में जाम की स्थिति नहीं बनेगी।

इन रूटों से आने वाले वाहनों की व्यवस्था इस प्रकार है: दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर और पंजाब की ओर से आने वाले वाहन नारसन, मंगलौर, कोर कॉलेज, ख्याति ढाबा, गुरुकुल कांगड़ी और शंकराचार्य चौक होते हुए हरिद्वार पहुंचेंगे। इन वाहनों की पार्किंग अलकनंदा, दीनदयाल, पंतद्वीप और चमगादड़ टापू में होगी। यदि यातायात का दबाव बढ़ता है तो वाहनों को नगलाइमरती, लक्सर, फेरूपुर, जगजीतपुर और शनिचौक से डायवर्ट करते हुए मात्रसदन पुलिया तक भेजा जाएगा, जहां बैरागी कैंप पार्किंग में उन्हें ठहराया जाएगा।

मुरादाबाद और नजीबाबाद से आने वाले छोटे वाहन चिड़ियापुर, श्यामपुर और चंडी चौकी मार्ग से हरिद्वार आएंगे और उनकी पार्किंग दीनदयाल, पंतद्वीप और चमगादड़ टापू में की जाएगी। वहीं, बड़े वाहनों को श्यामपुर से डायवर्ट कर गौरीशंकर और नीलधारा पार्किंग की ओर भेजा जाएगा। देहरादून और ऋषिकेश से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन नेपाली फार्म, रायवाला होते हुए हरिद्वार आएंगे, जिनकी पार्किंग लालजीवाला और पंतद्वीप में होगी। बसों और ऑटो के लिए भी अलग रूट तय किए गए हैं। दिल्ली, पंजाब और हरियाणा से आने वाली निजी बसें नारसन, मंगलौर, लक्सर और सुल्तानपुर होते हुए बैरागी कैंप पार्किंग में रुकेंगी।

ऋषिकेश और देहरादून से आने वाले विक्रम और ऑटो रिक्शा को केवल जयाराम मोड़ तक ही अनुमति होगी। बीएचईएल, ज्वालापुर और कनखल मार्गों पर भी विशेष डायवर्जन लागू रहेगा। ललतारा पुल से शिवमूर्ति चौक तक सभी प्रकार के वाहनों, ऑटो और टैक्सियों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। भारी वाहनों को शहर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी और उन्हें नारसन, मंडावर, सिडकुल या रायवाला जैसे बाहरी स्थानों पर ही रोक दिया जाएगा।

Share This Article
Follow:
Jaswant singh Harsani is news editor of a niharika times news platform
Exit mobile version