जयपुर। पुलिस थाना हरमाडा ने संगठित अपराध की रोकथाम के लिए बड़ी कार्यवाही करते हुए सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से कुल 50,090 नगद और ताश के पत्ते जब्त किए हैं। यह पूरी कार्यवाही नए कानून “छोटे संगठित अपराध धारा 112 बीएनएस 2023” एवं धारा 13 आरपीजीओ के तहत दर्ज की गई है। पुलिस उपायुक्त पश्चिम हनुमान प्रसाद ने बताया कि इलाके में सार्वजनिक स्थान पर ताश के पत्तों से जुआ खेला जा रहा है।
टीम ने मौके पर पहुंचकर छापा मारा और छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से 50,090 नकद और ताश के पत्ते बरामद हुए। पुलिस का कहना है कि इस तरह की गतिविधियां आम लोगों में लालच और गलत प्रवृत्ति को बढ़ावा देती हैं। छोटे-छोटे संगठित अपराध की रोकथाम के लिए यह कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार आरोपी जुआ खेलने के अभ्यस्त हैं और इनके खिलाफ पहले भी प्रकरण दर्ज हो चुके हैं। गिरफ्तार आरोपियों के नाम 1. पवन कुमार (36) निवासी अंबेडकर नगर, गांव उदयपुरिया, हरमाडा घाटी। 2.
लोकेश प्रजापत उर्फ लाला (35) निवासी कुम्हारों का मोहल्ला, गांव हरमाडा। 3. पारस कुमार (29) निवासी भूरा टीबा, हरमाडा घाटी। 4. गणेश प्रजापत (32) निवासी कुम्हारों का मोहल्ला, हनुमान जी की तिबारी, गांव हरमाडा। 5. सुखाराम उर्फ ओमप्रकाश (32) निवासी पानी की टंकी के पीछे, हरमाडा। 6. योगेश बाल्मिकी (28) निवासी पानी की टंकी के पीछे, हरमाडा।