चंडीगढ़। कांग्रेस महासचिव एवं सांसद कुमारी सैलजा ने हरियाणा सरकार पर बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर हमला करते हुए कहा कि सरकार ने लोकसभा में स्वीकार किया है कि प्रदेश में 4.25 लाख से अधिक पद रिक्त हैं, जबकि विधानसभा में यह माना गया कि रोजगार कार्यालयों में 4,04,950 बेरोजगार पंजीकृत हैं। बावजूद इसके सरकार नयी नियुक्तियां करने की बजाय एचकेआरएन के कर्मचारियों का रोजगार छीन रही है। सैलजा ने यहां एक बयान में कहा कि बेरोजगारी अपराध को बढ़ावा देती है और यदि सरकार ने जल्द कदम नहीं उठाये, तो युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो जायेगा।
उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवाओं को भत्ते के रूप में 1200 से 3500 रुपये तक दिये जा रहे हैं, परंतु स्थायी रोजगार के बिना यह पर्याप्त नहीं है। इस वर्ष अब तक 1.85 लाख युवाओं को 28.51 करोड़ रुपये बेरोजगारी भत्ता दिया जा चुका है। सांसद ने सरकार से मांग की है कि सभी लंबित रिक्तियों पर तुरंत भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाये और पारदर्शिता सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार केवल दावे कर रही है, जबकि लाखों युवा दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं।