रानीवाडा स्थित साईंजी की बैरी में हजरत कादर शाह बाबा की दरगाह पर बुधवार सुबह झंडे की रस्म अदा की गई, जिसके साथ 48वां उर्स शुरू हुआ। यह उर्स आखिरी कुल की रस्म अदायगी के बाद संपन्न हुआ। दरगाह के चन्दल के साथ रातभर कव्वालों ने बेहतरीन कव्वालियों का प्रदर्शन किया।


