भीलवाड़ा (Bhilwara) राजस्थान में एचडीएफसी (HDFC) बैंक बेहतर सेवा के लिए अग्रणी पायदान पर है। ग्राहकों की बेहद मांग पर भीलवाड़ा जिले में 17वीं शाखा माडल में खोली गई। गुरुवार को मुख्य अतिथि राजेंद्र बाहेती, ब्लॉक सीएमएचओ डॉ मुकेश बसेर, सांवरमल सोमानी, ओमप्रकाश बिरला, राकेश बिरला, एवं महावीर झंवर ने दीपक जलाकर ब्रांच का शुभारम्भ किया।


