वस्त्रनगरी भीलवाड़ा में एचडीएफसी बैंक के कर्मचारियों ने गुरूवार सुबह गांधी सागर पार्क में स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान के तहत एक स्वच्छता अभियान चलाया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व बैंक के क्लस्टर हेड गौरव नागपाल ने किया। इस अभियान में शाखा प्रबंधक अम्ब्रिश सिंह यादव, नकुल झंवर, राजेश गुजराती, मनीष सुखवाल, गौरव अजमेरा शामिल थे।