जैसलमेर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेंद्रकुमार पालीवाल के निर्देशन में जिले के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया। खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी फतेहगढ़ डॉ नारायण राम ने बताया कि स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहगढ़ में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 455 लोगों को लाभ मिला।