जिले में स्वास्थ्य दल का नया चरण शुरू

Kheem Singh Bhati

जयपुर। मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम और नियंत्रण के लिए जिले में बुधवार से “स्वास्थ्य दल- आपके द्वार” अभियान का दूसरा चरण शुरू हुआ। इस अभियान के तहत मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए लगातार विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय, डॉ. मनीष मित्तल ने बताया कि बारिश के मौसम में विशेषकर अगस्त, सितंबर, अक्टूबर और नवंबर में मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया जैसी मच्छर जनित बीमारियाँ अधिक फैलती हैं।

इसलिए मच्छरों के फैलाव को रोकने और बीमारियों की रोकथाम के लिए जिले में 4 अगस्त से 30 अगस्त तक “स्वास्थ्य दल- आपके द्वार” अभियान आयोजित किया गया था। इसी कड़ी में बुधवार से अभियान का दूसरा चरण शुरू हुआ, जो आगामी 30 सितंबर तक चलेगा। इस दौरान चिकित्सा विभाग की टीमें मच्छरों से निजात पाने के उपायों के साथ ही मौसमी बीमारियों के प्रसार को रोकने के लिए आमजन को जागरूक करेंगी। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ.

सुरेन्द्र कुमार गोयल ने बताया कि “स्वास्थ्य दल- आपके द्वार” अभियान के दूसरे चरण के अंतर्गत सोर्स रिडक्शन, एन्टीलार्वल, एन्टीअडल्ट गतिविधियाँ की जाएंगी। स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घरों के कंटेनरों जैसे पानी की टंकियां, कूलर, ड्रम, परिंडे, गमले, फ्रीज की ट्रे और छतों पर रखे पानी जमा हो सकने वाले टायर, कबाड़ आदि की जांच की जाएगी। इसमें लार्वा मिले कंटेनरों को उपचारित करवाया जाएगा। पानी से भरे कंटेनरों और जलभराव वाले स्थानों पर मच्छरों की व्युत्पत्ति को रोकने के लिए दवा डाली जाएगी।

बुखार के मरीजों को चिन्हित करने के साथ ही आमजन को मौसमी बीमारियों के प्रति जागरूक किया जाएगा।

Share This Article
kheem singh Bhati is a author of niharika times web portal, join me on facebook - https://www.facebook.com/ksbmr