मुख्यमंत्री ने आरयूएचएस में स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान का उद्घाटन किया

Tina Chouhan

जयपुर। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने बुधवार को आरयूएचएस अस्पताल परिसर में आयोजित स्वस्थ नारी-सशक्त परिवार अभियान के शुभारंभ समारोह में जेके लोन अस्पताल में नवनिर्मित कार्डियोथोरेसिक एवं वेस्कुलर सर्जरी इकाई (सीटीवीएस यूनिट) का लोकार्पण किया। समारोह के बाद चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने जेके लोन अस्पताल पहुंचकर इस इकाई का अवलोकन किया। खींवसर ने कहा कि बच्चों को हृदय रोग से सम्बंधित उन्नत स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में जेके लोन अस्पताल में प्रदेश की पहली पीडियाट्रिक कार्डियोथोरेसिक एवं वैस्कुलर सर्जरी इकाई प्रारंभ की गई है। 20 करोड़ रुपए लागत, 80 बैड्स की क्षमता।

चिकित्सा विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम में इस इकाई की स्थापना की गई है। करीब 20 करोड़ रुपए से निर्मित यह इकाई अत्याधुनिक उपकरणों के साथ टर्नकी आधार पर विकसित की गई है। इस अत्याधुनिक यूनिट में एक कैथ लैब एवं एक ऑपरेशन थिएटर स्थापित है। कुल 80 बैड की क्षमता वाली इस इकाई में 5 बेड की हाई डिपेंडेंसी यूनिट, 10 बेड की इंटेंसिव केयर यूनिट एवं अतिरिक्त 65 बेड के प्री-फैब्रिकेटेड वार्ड शामिल हैं। नवरात्र से भर्ती होंगे मरीज।

चिकित्सा शिक्षा सचिव अम्बरीष कुमार ने बताया कि अस्पताल प्रशासन के अनुसार इस यूनिट में एक सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट और एक कार्डियक सर्जन की नियुक्ति कर दी गई है। इसके अलावा टैक्नीशियन और नर्सिंग स्टाफ भी लगाया गया है। उम्मीद है कि जल्द से जल्द सीनियर रेजीडेंट की नियुक्ति करने के बाद नवरात्रा से इस यूनिट में भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इस अवसर पर एसएमएस मेडिकल के कॉलेज के प्रिसिंपल डॉ. दीपक माहेश्वरी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Share This Article