दक्षिणी राजस्थान में बारिश का अलर्ट, भारी बारिश की संभावना

Tina Chouhan

जयपुर। प्रदेश में मानसून सक्रिय होने से बारिश का दौर लगातार जारी है। राजस्थान में बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। राजसमंद के रिछेड़ क्षेत्र में तेज बारिश से नेशनल हाईवे-162 (राजसमंद-जोधपुर) का आधा हिस्सा बह गया। इससे हाईवे को बंद कर दिया है। कोटा में बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई। अजमेर के बोराज में अंबा नाड़ी की पाल का हिस्सा टूट गया। नाडी का पानी बोराज तालाब में आ रहा है, जबकि तालाब की पाल पहले ही टूटी हुई है।

वरुण सागर रोड स्थित स्वास्तिक नगर कॉलोनी में तालाब का पानी फिर से घुसने लगा है। उदयपुर में एकलिंगपुरा ब्रिज के नीचे से गुजर रही 30 से ज्यादा कॉलेज स्टूडेंट से भरी बस फंस गई। उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा और ग्रामीणों ने बस को धक्का देकर पानी से निकाला। बाड़मेर में लूणी नदी पर शुक्रवार को रील बना रहा युवक पैर फिसलने से बह गया। भीलवाड़ा में शनिवार सुबह तक बारिश होती रही। कई कॉलोनियों और घरों में 2 से 3 फीट तक पानी भर गया। मांडल क्षेत्र में एक मकान ढह गया।

राजधानी जयपुर में भी सुबह से रुक रुक कर छितराई बारिश हो रही है। वहीं मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज और कल दक्षिणी राजस्थान में अत्यंत भारी बारिश का अलर्ट है। इस दौरान उदयपुर व जोधपुर संभाग के कुछ भागों में भारी से अतिभारी बारिश व कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। इस दौरान अजमेर, बीकानेर, कोटा, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मध्यम से कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है।

वहीं 8-9 सितंबर को जोधपुर संभाग व आसपास के जिलों में कहीं भारी, अतिभारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। जोधपुर संभाग को छोड़कर शेष अधिकांश भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में 8 सितंबर से गिरावट होने की प्रबल संभावना है।

Share This Article