राजस्थान में बारिश का सिलसिला जारी, कई जिलों में बाढ़ की स्थिति

Tina Chouhan

जयपुर। प्रदेश में भारी बारिश का दौर आज भी जारी है। आज भी सुबह से राजधानी जयपुर, टोंक, चूरू सहित कई जिलों में बारिश हो रही है। इसके कारण जलभराव की स्थिति बन गई है। जयपुर में भी सुबह से हो रही बारिश के कारण सड़को पर पानी भर गया है और जाम के हालात बने हुए हैं। इधर भारी बारिश के कारण कोटा, सवाई माधोपुर, बूंदी में बाढ़ के हालात बने हुए हैं। कई गांव टापू बन गए हैं। जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है। टोंक के देवली में बरसात के चलते जयपुर-कोटा हाईवे पर पानी भर गया। कोटा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर ट्रैफिक रोक दिया गया है। कराडिया टोल प्लाजा पर बैरिकेट लगाए गए हैं।

प्रभावित इलाकों में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के साथ सेना की मदद ली गई। बूंदी के नैनवां में 9 घंटे में 13 इंच पानी बरसा। जयपुर में शनिवार सुबह तेज बारिश हुई। चूरू के सुजानगढ़ में तेज बारिश से दुकानों में पानी भर गया। बीसलपुर बांध के 6 और कोटा बैराज के 2 गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। मौसम विभाग ने आज शनिवार को 11 जिलों में तेज बरसात का अलर्ट जारी किया है। इनमें 2 जिलों (भीलवाड़ा-चित्तौड़गढ़) में भारी बरसात का अलर्ट है। क्यों अचानक इतनी तेज बरसात हुई: मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक मानसून पिछले दो सप्ताह से इनएक्टिव मोड में था।

मानसून ट्रफ के नॉर्मल पॉजीशन में आने से मानसून फिर एक्टिव फेज में आया। एक्टिव फेज में आने के साथ ही मध्य प्रदेश और राजस्थान की सीमा के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेन सिस्टम एक्टिव हुआ। इस सिस्टम में मूवमेंट नहीं होने से यही स्टेबल रहा। इस कारण से राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में इतनी भारी बारिश देखने को मिली।

Share This Article