जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय में आरएसएस के शस्त्र पूजन कार्यक्रम के दौरान हंगामे के मामले में एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ सहित 3 आरोपियों को हाईकोर्ट से राहत मिली है। अदालत ने विनोद जाखड़, किशोर चौधरी और कमल चौधरी को जमानत दे दी। इससे पहले ट्रायल कोर्ट और एडीजे कोर्ट ने आरोपियों की याचिकाएं खारिज कर दी थीं। इसके बाद आरोपियों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। कोर्ट से जमानत मिलने के बाद विनोद जाखड़ करीब 17 दिन बाद जेल से बाहर आए हैं। जाखड़ की ओर से अदालत में दलील दी गई कि उन्हें राजनीतिक दुर्भावना के चलते फंसाया गया है।
उन्होंने कार्यक्रम का विरोध गांधीवादी और शांतिपूर्ण तरीके से राजनीतिक उद्देश्य के तहत किया था।


