हिमाचल पुलिस की बी-वन परीक्षा अब 9 नवंबर को होगी

vikram singh Bhati

हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग में आरक्षी से मुख्य आरक्षी पदोन्नति के लिए बी-वन (B-1) परीक्षा 9 नवंबर को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा दो सत्रों में ली जाएगी और पूरे राज्य में 14 केंद्रों पर एक साथ आयोजित होगी। इस बार 877 पदों के लिए कुल 4461 आरक्षी परीक्षा में भाग लेंगे। पहले यह परीक्षा 20 अक्तूबर को होनी थी, लेकिन तकनीकी खामियों के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था। पदोन्नति परीक्षा का शेड्यूल तय पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक तिवारी ने परीक्षा की नई तिथि और व्यवस्था को लेकर आदेश जारी कर दिए हैं।

परीक्षा का पहला सत्र सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दूसरा सत्र दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। पहले सत्र में 2,696 उम्मीदवार जबकि दूसरे सत्र में 1,765 उम्मीदवार परीक्षा देंगे। अधिकारियों के मुताबिक, इस बार परीक्षा प्रणाली को पूरी तरह सुरक्षित और स्थिर बनाया गया है ताकि कोई तकनीकी दिक्कत न आए। पिछली बार 20 अक्तूबर को हुई परीक्षा के दौरान सर्वर क्रैश हो जाने से बी-वन टेस्ट बीच में ही रद्द करना पड़ा था।

सुबह के सत्र में कई उम्मीदवारों ने पेपर शुरू कर दिया था, लेकिन अचानक सॉफ्टवेयर में तकनीकी खराबी आने लगी। सिस्टम हैंग हो गए और सर्वर फेल होने से कंप्यूटर पर प्रश्न सही ढंग से दिखाई नहीं दे रहे थे। परीक्षार्थियों ने बताया था कि जैसे ही वे किसी प्रश्न के सही विकल्प पर टिक करते थे, अपने आप ही बाकी विकल्पों पर भी टिक लग जाता था। इससे परीक्षा प्रणाली पूरी तरह बाधित हो गई थी। इस परीक्षा का संचालन हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक डेवलपमेंट कारपोरेशन (एचपी-एसइडीसी) के तकनीकी सहयोग से किया गया था।

अब एचपी-एसइडीसी की ओर से सॉफ्टवेयर की खामियां पूरी तरह ठीक कर दी गई हैं। पुलिस विभाग ने आश्वासन दिया है कि 9 नवंबर को परीक्षा बिना किसी बाधा के संपन्न होगी। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा और निगरानी के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। विभाग का कहना है कि यह परीक्षा आरक्षियों के करियर में एक बड़ा कदम साबित होगी और उन्हें बेहतर अवसर प्रदान करेगी।

Share This Article
Vikram Singh Bhati is author of Niharika Times web portal