जालोर की बेटी हिमानी ने एक बार फिर अपने शानदार प्रदर्शन से जिले का नाम रोशन किया है। श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में आयोजित 69वीं एस.जी.एफ.आई. स्कूली राष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता में हिमानी ने 60 किलोग्राम भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर राजस्थान और जालोर का परचम पूरे भारत में फहराया। प्रतियोगिता में देशभर के सभी राज्यों एवं शिक्षा विभागों के सैकड़ों खिलाड़ियों ने भाग लिया। हिमानी ने अपने वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए मध्य प्रदेश, पंजाब, मणिपुर, तमिलनाडु की खिलाड़ियों को हराकर फाइनल तक पहुंचने में सफलता हासिल की।
फाइनल मुकाबले में उन्होंने महाराष्ट्र की खिलाड़ी को 1-0 के अंतर से पराजित कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। यह जीत न केवल हिमानी की मेहनत का परिणाम है, बल्कि जालोर की खेल प्रतिभा का भी प्रमाण है। कोच प्रीतम सिंह राठौड़ ने बताया कि हिमानी नियमित रूप से अकादमी में अभ्यास करती हैं और यह उनका राष्ट्रीय स्तर पर आठवां पदक है। हिमानी इससे पहले अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में रजत पदक भी जीत चुकी हैं। कोच ने बताया कि हिमानी का समर्पण, अनुशासन और लगातार मेहनत ही उनकी सफलता की असली कुंजी है।
स्वर्ण पदक जीतने के बाद हिमानी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच प्रीतम सिंह राठौड़, मार्गदर्शक दमयंती वैष्णव, डॉ. दिनेश कुमार, और अपनी बहन गर्विता वैष्णव को दिया। उन्होंने कहा कि इन सभी का सहयोग और प्रेरणा उन्हें हर बार नई ऊंचाइयां छूने की ताकत देता है। प्रतियोगिता में सेंट पॉल स्कूल की छात्रा इशिता चौधरी और आदित्य राजपुरोहित ने भी हिस्सा लिया। इशिता ने पंजाब और जम्मू-कश्मीर की खिलाड़ियों को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया, हालांकि क्वार्टर फाइनल में उन्हें उत्तर प्रदेश की खिलाड़ी से हार का सामना करना पड़ा।
हिमानी और अन्य खिलाड़ियों के जालोर लौटने पर उनके सम्मान में भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया जाएगा। खिलाड़ियों के इस प्रदर्शन से पूरे जिले में खुशी की लहर है। हिमानी की इस उपलब्धि पर अनेक खेलप्रेमियों ने बधाई और शुभकामनाएं दीं।


