राजसमंद के गुरु नानक शिक्षण संस्थान नौगामा में हिंदी दिवस के अवसर पर कई गतिविधियों का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रभारी तिलका टेलर ने बताया कि कक्षा वार गतिविधियों में कक्षा 8 में हिंदी भाषा से संबंधित विभिन्न चार्टों का प्रदर्शन किया गया, जिसमें प्रथम स्थान प्रियांशी टेलर ने प्राप्त किया, जबकि द्वितीय स्थान पर परमानंद लोहार रहे। कक्षा 7 में कहानियों के संग्रह में भूमिका निभाई गई।