(भीलवाड़ा) वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे के अवसर पर, विश्व की सबसे बड़ी और भारत की एकमात्र एकीकृत जिंक और चांदी उत्पादक कंपनी हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड ने अपना इंटरनल वेलनेस अभियान WeHearTheQuiet की शुरूआत की। यह विचारशील पहल कार्यस्थल पर खुले संवाद, भावनात्मक समर्थन और अधिक मनोवैज्ञानिक सुरक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए बनाई गई है।