मदनगंज-किशनगढ़। खंडाच गांव का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर खुशीराम फौजी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जयपुर के रेजीडेंसी की छठी मंजिल पर लड़की का भेष बदलकर फरारी काट रहे फौजी को बांदरसिंदरी पुलिस और जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) ने दबोचा। सलवार सूट पहने आरोपी खुशीराम ने पुलिस को देखकर रेजीडेंसी की दूसरी मंजिल से कूदने का प्रयास किया, जिससे उसके दोनों पांव चोटिल हो गए। पुलिस ने दो स्कॉर्पियो गाड़ियां भी जब्त की। पुलिस के अनुसार खुशीराम को 13 अगस्त को जेल से जमानत पर रिहा किया गया था।
अगले दिन वह दोस्तों के साथ खंडाच स्थित ठेके पर शराब लेने पहुंचा, जहां सेल्समैन भोलूराम गुर्जर ने ठेका बंद होने की जानकारी दी। इस पर उन्होंने पथराव शुरू कर दिया। जान बचाने के लिए सेल्समैन छत से कूदकर भागा, जबकि आरोपी उसका पीछा करते हुए उसके घर तक पहुंचे। उन्होंने घर के बाहर खड़ी बोलेरो कार में तोड़फोड़ की और सेल्समैन के घर पर पत्थरबाजी की। पुलिस की विभिन्न टीमें खुशीराम की खोज में जुटी रही। नसीराबाद थाना प्रभारी को आरोपी के जयपुर स्थित उदय ग्रीन रेजीडेंसी में छिपे होने की सूचना मिली थी।
इनपुट के आधार पर डीएसटी टीम और पुलिस ने देर रात रेजीडेंसी में दबिश दी। पुलिस के रेजीडेंसी में घुसते ही हड़कंप मच गया। आरोपी सलवार सूट पहनकर बैठा था। पुलिस को देखते ही उसने भागने की कोशिश की और दूसरी मंजिल से कूद गया, जिससे उसके दोनों पैर बुरी तरह टूट गए। पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। दुपट्टे के नीचे दाढ़ी दिखने पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया।


